नकली खाद एवं कीटनाशकके तार कई अन्य शहरो से जुड़े, दो और गिरफ्तार
आनंद ताम्रकार
बालाघाट २३ जुलाई ;अभी तक; जिले के वारासिवनी नगर में 11 जुलाई को कृषि विभाग के अधिकारी एवं पुलिस के संयुक्त जांच दल द्वारा बरामद नकली खाद एवं कीटनाशक सहित लगभग 3000 प्रिंटेड बोरियां जो नामचीन कंपनियों के नाम की बरामद की थी उस सिलसिले में पुलिस को अब तक मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने सिवनी,जबलपुर,कटनी, रतलाम और धार में दबिश देकर इस नेटवर्क से जुडे़ लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें लेकर पुलिस बालाघाट पहुंच रही है।
इसके पहले पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें एग्री जोन के संचालक अजय कटरे तथा सिद्धीविनायक कृषि केंद्र के संचालक दींक्षात जैतवार से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इंदौर,जबलपुर, कटनी, धार और रतलाम पहुंचकर जबलपुर और कटनी से 1-1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इन दोनों की गिरफ्तारी से बुंदेलखंड के पन्ना,दमोह तथा शहडोल संभाग सहित इंदौर और देवास में फैले नेटवर्क से जुड़े लोगों का पता चला है।
जांच के दौरान रत्नम खाद की बोरियां मिली थी वह देवास की बालाजी फास्फेट द्वारा सप्लाई की गई थी जिसे इफको खाद की प्रिंटेड बोरियों में भरकर इफको डीएपी ब्रांड से सप्लाई किया जा रहा था।
वारासिवनी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अभिषेक चौधरी ने अवगत कराया की पुलिस दर्ज की गई 2 एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है अब तक गिरफतार हुये आरोपियों से जो अहम जानकारी मिली है उसके कारण जांच का दायरा बड़ गया है इसके तार प्रदेश के कई जिलों से जुडे़ हुये है।