प्रदेश
संवीक्षा में 10 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म निरस्त, 60 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म सही पाए गए
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 31 अक्टूबर ; ;अभी तक ; भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए 21 से 30 अक्टूबर 2023 तक खरगोन जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 70 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। आज 31 अक्टूबर को प्रेक्षकों की मौजूदगी में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई है। जांच में अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण पाये जाने के कारण 10 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। इस प्रकार जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से 60 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गये हैं। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 02 नवंबर को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। 17 नवंबर को जिले के 1541 मतदान केन्द्रों पर सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 03 दिसंबर को होगी।
आज 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. ध्यानसिंह सोलंकी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से श्री रितेश रोकड़े, अनिता मण्डलोई, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से राजाराम खाण्डे, केशरीलाल छगनलाल, संजय सोलंकी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से सुभी जोशी, हाकिर हुसैन दुर्रानी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से कमला डावर व भागीरथ बड़ोले के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।
नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से 06, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह से 11, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से 14, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से 07, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से 15 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से 07 प्रत्याशियों के फॉर्म सही पाये गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नंदा ब्राह्मणे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती झुमा बाई सोलंकी, निर्दलीय मोहनसिंह जमरे, जवानसिंह मण्डलोई, अश्विन धुपे, सुरसिंह छतरसिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सचिन बिरला, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल, बहुजन समाज पार्टी के त्रिलोक राठौड़, निर्दलीय श्रीमती गंगा बाई, संजय सोलंकी, मोहललाल शाह, श्यामसिंह रावत, रामकुमार तुलसीराम, शांतिलाल आर्वे, लाखनसिंह गड़गोती, मणिशंकर डोंगरे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार मेव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, बहुजन समाज पार्टी के सुखराम उपाध्याय, निर्दलीय रवि खेड़े, प्रदीप खेडे, फूलचंद वासन्दे, मंशाराम सोलंकी, कैलाश रोकड़े, सुश्री मयूरी धानक, रमेशसिंह सोलंकी, दीपक मोये, नरेन्द्र वासुरे, शंकरलाल बिल्लौरे, शोभाराम औंकार के नामांकन स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री आत्माराम पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री सचिन यादव, आत्माराम आड़तिया, शैरू ननसिंग यादव, नरेन्द्र गोपाल कंचोले, अ. सत्तार, सुनिल चौहान, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री बालकृष्ण पाटीदार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रवि जोशी, बहुजन समाज पार्टी के अजय भालसे, निर्दलीय प्रत्याशी सुधीर शर्मा, संतोष पाटीदार, संजय गांगले, नारायण पाटीदार, सतनाम सिंह, नजमुद्दीन, इब्राहिम मोहम्मद, पंकज देवानायक, बिरबल बालके, अफगान शाबीर, शबनम मोहम्मद, सुनील वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंदरसिंह वास्कले, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री केदार सिंह डावर, बहुजन समाज पार्टी के राकेश मण्डलोई, निर्दलीय प्रत्याशी विजय, मुकेश सोलंकी, छतरसिंह मण्डलोई, मोहन विश्राम के नामांकन स्वीकृत किए गए हैं।
————————-