प्रदेश
निम्बाखेड़ी में निजी भूमि पर पटवारी की मिलीभगत से रसूकदार कर रहे है दादागिरी से जबरन कब्जा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 6 अगस्त, ;अभी तक ; मंगलवार को कलेक्टर मंदसौर को तहसील दलौदा के ग्राम निम्बाखेड़ी के राजाराम पिता बालाराम गायरी ने आवेदन देकर उसके स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि पर दादागिरी व राजनीती के प्रभाव से जबरन कब्जा कर खम्बे गाडना व मना करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वालों पर कार्यवाही की मांग की।
राजाराम गायरी द्वारा दिये गये आवेदन में कहा कि मुझ प्रार्थी के स्वामित्व व आधिपत्य कीं कृषि भूमि पटवारी हल्का नंबर 13 ग्राम निम्बाखेडी तहसील दलौदा जिला मंदसौर मे स्थित होकर जिसका सर्वे नंबर 220 रकबा 0.05 हेक्टेयर कृषि भूमि पर वर्ष 1983 से प्रार्थी का निरंतर स्वामित्व आधिपत्य के रूप मे कब्जा चला आ रहा है। उक्त कृषि भूमि प्रार्थी द्वारा जर्ये रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के उक्त वर्ष 1983 को मोहनलाल पिता उदयराम वगैरा से क्रय की होकर क्रय दिनांक से ही उक्त कृषि भूमि पर मैं प्रार्थी ही फसल बोता व लेता चला आ रहा हूँ। उक्त कृषि भूमि के पास छगनलाल पिता रामलाल गायरी निवासी ग्राम निम्बाखेडी तहसील दलौदा जिला मंदसौर के द्वारा मेरी उक्त कृषि भूमि पर पटवारी से मिली भगत कर पटवारी कुलदीप मकवाना को रिश्वत देकर उक्त भूमि का गलत तरीके से सीमांकन करवाकर भरी भारी के समय खड़ी फसल मे पडौसी कृषक छगनलाल गायरी एवं उसके सहयोगी लोगो के द्वारा दिनांक 23/07/2024 को जबरन मौके पर मेरी कृषि भूमि में पटवारी कुलदीप मकवाना की उपस्थिति मे खम्बे गाड दिये गये तथा मना करने पर सब एकमत होकर मुझ प्रार्थी के साथ गाली गलौच करने लगे व मारने पर उतारू हो गये तथा जान से मारने की धमकी दी। इस प्रकार मौके पर सीमा ज्ञान करवाकर कब्जा दिलाना पटवारी के अधिकार क्षेत्र के बाहर होने पर भी पटवारी ने उक्त कृषि भूमि पर साथ मे रहकर मेरी उक्त भूमि खम्बे गडवा दिये तथा मना करने पर पटवारी के द्वारा धौंस दी गई की चुपचाप यहां से चले जाओ नहीं तो शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के अपराध में तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जेल में बंद करवा दूंगा और जमानत भी नहीं होगी। इस प्रकार पटवारी ने बिना किसी आवेदन के बिना मुझ प्रार्थी को सूचना दिये एकतरफा विपक्षी के पक्ष में रूपये लेकर सीमांकन किया है जो अवैध व शून्य है। मुझ प्रार्थी की कृषि भूमि पर मेरे द्वारा श्रीमान तहसीलदार महोदय को वर्ष 2019 से लगायत 2024 लगातार कई बार सीमांकन का आवेदन देने पर भी मुझ प्रार्थी की कृषि भूमि का आज दिन तक सीमांकन नहीं किया गया। मैं प्रार्थी गरीब होने के कारण पटवारी साहब को रूपये देने में असमर्थ रहा इसी कारण मेरी भूमि का सीमांकन नहीं कर विपक्षी की भूमि का सीमांकन पैसे लेकर कर दिया गया। इस प्रकार मुझ प्रार्थी व मेरे परिवार को विपक्षी द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है मैं काफी प्रताड़ित हूँ मुझे मेरी कृषि भूमि पर जाने में भी भय लगा रहता है विपक्षी द्वारा कभी भी मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना घटित कर सकते है। राजाराम गायरी ने कलेक्टर महोदय से मांग की कि विपक्षी के खिलाफ व पटवारी मौजा ग्राम निम्बाखेडी पटवारी हल्का नंबर 13 के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर उक्त सीमांकन की कार्यवाही जो गलत हुई है उसे निरस्त किये जाने व मेरी कृषि पर जो खंभे स्थापित किये है उन्हे हटाये जाने का आदेश प्रदान करने की कृपा करे।