प्रदेश

डीएसपी बनकर चाय बेचने वाले पिता और परिवार का नाम रोशन किया निशा ने**पहले पटवारी और सांख्यकी विभाग में हो चुका है चयन*

महेश चांडक
 छिंदवाड़ा ८ जून ;अभी तक;  एमपीपीएससी के रिजल्ट आने पर कोयलांचल से भी एक अच्छी खबर आई है। चांदामेटा मंगली बाजार में चाय की दुकान चलाने वाले संदीप डेहरिया की बेटी निशा डेहरिया अब डीएसपी बन गईं हैं। बचपन से अधिकारी बनने का सपना देखने वाली निशा डहेरिया इसके पूर्व पटवारी और सांख्यकी विभाग के लिए चयनित हुईं हैं और अभी छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में पदस्थ हैं। वे छिंदवाड़ा जिले के सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गईं हैं।
                                       निशा डेहरिया ने बताया की शासकीय कन्या उमावि चांदामेटा मैं अध्यन करनें के बाद ग्रेजूशन बी एस सी मैथ्स से वर्ष 2017 मैं किया था वर्ष 2018 में पटवारी के लिए चयन हुआ था जिसके बाद मैं मोहखेड़ मैं पदस्थ थी, परीक्षा की दोबारा तैयारी करने के बाद अभी वर्तमान मैं सांख्यिकी अन्वेषक के पद पर पदस्थ हूं। मेने जॉब मैं रहते हुए एम पी पी एस सी की तैयारी की थी मेरे पिताजी परासिया मैं चाय की दुकान चलाते है और माता जी हाउस वाइफ है साथ ही भाई किशन और बहन मधु डेहरिया वर्तमान मैं कंपीटिशन की तैयारी कर रहे है
                              मैने कड़ी मेहनत की है जिसमें मुझे डी एस पी का पद मिला है मैं इसका श्रेय मेरे माता पिता, गुरुजन का आशीर्वाद मिला है जिसका नतीजा है की आज मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है

 

Related Articles

Back to top button