निशुल्क भोजनशाला में प्रतिदिन निशुल्क सेवा देने वाले कैलाश कर्नावट का हुआ सम्मान
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ जुलाई ;अभी तक; नगर के नई आबादी में जैन आराधना भवन के सामने पपू आचार्य गुरूदेव श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी मसा और पपू गणीवर्य श्री आदर्शरत्न मसा की पावन प्रेरणा से निशुल्क भोजनशाला का संचालन प्रतिदिन किया जा रहा है। श्री आर्यरक्षितसूरि जी मसा के नाम से संचालित होने वाली भोजनशाला में पिछले बारह वर्षो से मंदसौर के कैलाश कर्नावट अपनी निशुल्क सेवाएं दे रही है। उनके द्वारा यह सेवाएं कोरोना काल में भी अनवरत रूप से दि गई। उनके द्वारा कि जाने वाली सेवा के लिए विगत दिनों आदर्श फाउण्डेशन के सचिव सीए प्रतिक डोसी ने उनका सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त निशुल्क भोजनशाला वर्ष 2011 से निरंतर चल रही है। लॉकडाउन के समय प्रतिदिन 250 से 300 लोग यहां निशुल्क भोजन करते थे वहीं अभी सामान्य दिनों में 80 से 90 लोग प्रतिदिन सुबह के समय में भोजन करते है। नगर के कुछ समाजसेवियों के माध्यम से उक्त भोजनशाला का संचालन प्रतिदिन सुबह 8.30 से 11 बजे तक होता है।