प्रदेश

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक से जगाया स्वच्छता का अलख   

महावीर अग्रवाल
 मन्दसौर २७ सितम्बर ;अभी तक ;    नृत्य, संगीत, नाटक, वाद-विवाद ऐसा माध्यम है जिसका असर लोगों के मस्तिष्क पर सबसे ज्यादा होता है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 27 सितम्बर, 2024 को इन्हींं माध्य्मों का इस्तेमाल कर बच्चों, यात्रियों एवं कर्मचारियों के मध्य स्वच्छता के भाव का संचार किया गया।
                                  खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी की उपस्थिति में रेलवे स्कू्ल रतलाम के बच्चों  द्वारा  स्वच्छता का संदेश देने वाली नाटक का मंचन किया गया तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक एवं नृत्य् की सराहना की तथा कहा कि स्वच्‍छता सभी के लिए जरूरी है तथा यह हमारे घर से शुरू होती है। इन्होंंने बच्चों से कहा कि आप अपने मन में शपथ लें कि प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करेंगे तथा बाजार में सामान खरीदने के लिए कपड़े से बने थैले का उपयोग करेंगे।
लोको केयर सेंटर रतलाम में वहॉं के कर्मचारियों द्वारा पॉलि‍थीन बैग के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करने, पॉलिथीन से होने वाली नुकसान के साथ ही कचड़े के निस्तारण अर्थात गीला, सूखा एवं अन्य प्रकार के कचड़े को किस कलर के डस्टबीन में डालनी चाहिए इस पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । इसके अतिरिक्त रतलाम एवं इंदौर रेलवे स्टेशन तथा कोचिंग डिपों इंदौर में भी नुक्कड़ नाटक का मंचन कर स्वाच्छता का संदेश लोगों तक पहुँचाया गया। नुक्‍कड़ नाटक के मंचन में रतलाम मंडल के सिविल डिफेंस टीम एवं स्‍काउट गाइड द्वारा सक्रिय भूमिका निभायी गयी।

Related Articles

Back to top button