प्रदेश

श्री सांवलिया पदयात्रा संघ के तत्वावधान में 100 स्त्री पुरुषों की पदयात्रा सआनंद सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक ;   श्री सांवलिया सेठ पदयात्रा संघ द्वारा मंदसौर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्रांगण से श्री सांवलिया सेठ मंदिर प्रांगण मण्डफिया तक की चार दिवसीय 115 कि.मी. की पदयात्रा सम्पन्न हुई। पदयात्रा का शुभारंभ मंदसौर में विधायक श्री विपिन जैन द्वारा दी गई शुभकामनाओं के साथ हुआ। समापन समारोह श्री सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में वरिष्ठ अभिभाषक श्री प्रकाश रातड़िया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

                            इस अवसर पर श्री प्रकाश रातड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि पदयात्रा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पदयात्रा से जीवन में सद्गुण आवे इसी में इसकी सार्थकता है। स्वस्थ शरीर पवित्र मन और आत्मा की दिव्यता के बोध के लिये करूणा कारगर होती है। अनेक अलौकिक विभूतियों, आध्यात्मिक संतों और देश के महानुभावों ने पदयात्रा से स्वयं एवं देश को दिशा प्रदान की है। जगद्गुरु शंकराचार्य एवं सभी आध्यात्मिक विभूतियों एवं संतों द्वारा पदयात्रा को अपनाया गया है। गांधीजी, विनोबा भावे, चन्द्रशेखर एवं राहुल गांधी की पदयात्रा इतिहास के पृष्ठों पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। आपने सभी पदयात्रियों को सआनंद पद यात्रा सम्पन्न करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री सांवलिया सेठ पदयात्रा संघ के अध्यक्ष दिनेश जोशी, जिला बीमा अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष योगेन्द्र जोशी, पदयात्रा संयोजक व समाजसेवी इन्द्रेश जोशी, रमेश जोशी,  ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पदयात्रियों ने अपने संस्मरण भी सुनाये।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अमृतराम सुनार्थी, युवा अभिभाषक आयुष मोदी, विधि विद्यार्थी, शुभम जैन बनी, सुरेन्द्रसिंह बागड़ी, जीवन पाटीदार, सत्यनारायण कुमावत, समाजसेवी अरविंद शर्मा, रमेश पंडीत, नाथुलाल कुमावत, राजेश व्यास, हरिश जोशी, पवन सेन सहीत अनेक भक्तजनों ने आयोजन में सहभागिता की। मंगलवाडा के सरपंच श्री भेरूलाल जायसवाल ने स्वागत किया। संचालन इन्द्रेश जोशी ने किया व आभार दिनेश जोशी ने माना।

Related Articles

Back to top button