अतिथि शिक्षकों की लंबित वेतन शीघ्र हो भुगतान- रामवीर तिवारी, तीन माह से नहीं मिला वेतन

दीपक शर्मा
पन्ना:१८ जनवरी ;अभी तक; मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षको की तीन माह से वेतनमान न मिलने पर पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी जिला प्रवक्ता एवं युवा नेता रामवीर तिवारी ने मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव पर तीखि प्रतिक्रिया देते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अतिथि शिक्षकों की लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान किया जाए ,श्री तिवारी ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना,समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों,आहरण सम वितरण अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्य से मांग की है।
                           समूचे पन्ना जिले के अतिथि शिक्षक नियमित शिक्षकों की भांति संपूर्ण समर्पण भाव से जिले के प्राथमिक,माध्यमिक हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्य कर रहे हैं लेकिन अल्प मानदेय वाले अतिथि शिक्षकों का अक्टूबर माह से मानदेय लंबित है | अधिकारियों के द्वारा बताया जाता है कि बजट नहीं है,वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा कहा जाता है कि प्रदेश में किसी भी तरह के बजट की कोई कमी नहीं है,ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि अधिकारी कर्मचारी सच बोल रहे हैं या प्रदेश के मुख्यमंत्री लेकिन दोनों ही सूरत में अतिथि शिक्षकों की स्थिति दयनीय बनी हुई है, चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अतिथि शिक्षकों की वेतन वृद्धि एवं महीने की एक से लेकर 5 तारीख तक के अंदर भुगतान की बात कही गई थी, लेकिन अक्टूबर माह से अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है | श्री तिवारी ने कहा कि अतिथि शिक्षक भूखे मरने की कगार पर खड़े हैं, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर माह का मानदेय शीघ्र  भुगतान कराया जाए |
                               उन्होंने कहा नियमित शिक्षकों की वेतन एक तारीख को मिलती है लेकिन अतिथि शिक्षकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है अतिथि शिक्षकों का  शोषण करना बन्द करें सरकार नहीं तो आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशाशन की होगी!