भरी वर्षात में नगर पालिका ने चलाया बुलडोजर, गिराये गरीबो के आशियाना
दीपक शर्मा
पन्ना ७ अगस्त ; ; मिनी स्मार्ट सिटी पन्ना में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आज नगर पालिका, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया, इस दौरान नेशनल हाईवे 39 मोहन निवास चौक से गहरा पुल तक अतिक्रमण हटाया गया जहां 31 अतिक्रमण पूर्व में ही चिन्हित कर दिए गए थे, जैसे ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई सैकड़ों लोग विरोध में खड़े हो गए, इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। लोगों ने जमकर हंगामा किया,.
संयुक्त टीम को अतिक्रमण हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लोगों ने बताया कि जितना निर्माण चिन्हित किया गया था उससे कई गुना अधिक ढहा दिया गया है जिससे पूरे घरों और दुकानों को क्षति हुई है। स्थानीय रहवासी संजय शिवहरे ने बताया कि उनका मकान केवल 3 फीट अतिक्रमण में फंस रहा था जो कि कई फीट तक गिरा दिया गया है। दुकान 3 इंच फंस रही थी लेकिन पूरी दुकान गिरा दी गई है, इसी प्रकार कई लोगों के साथ किया गया है, उन्होंने आरोप लगाया कि चिन्हित से अधिक भवन और दुकाने गिराने के मामले में जब उन्होंने नेताओं को फोन किया तो सबके मोबाइल बंद थे श्री शिवहरे सहित कई लोगों ने अधिकारियों और नेताओं पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना शशि कपूर गढ़पाले ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत सड़क एवं डिवाइजर निर्माण के लिए 31 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे जिन्हें नोटिस भी जारी किए गए थे लेकिन व्यक्तियों के द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिससे आज संयुक्त टीम के द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई है।