नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही बिना बेस डाले मिट्टी के उपर सीसी सडक
दीपक शर्मा
पन्ना १८ फरवरी ;अभी तक; नगर पालिका पन्ना द्वारा नगर मे निर्माण कार्य घटिया तथा गुणवत्ताहीन लगातार कराये जा रहे है, जिससे बनते ही उक्त निर्माण कार्य उखड जाते है तथा भ्रष्टाचार की भेंट चढ जाते है। इसी प्रकार नगर मे सीसी सडको का निर्माण कराया जा रहा है।
नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पोस्ट मार्टम केन्द्र के सामने सीसी सडक का निर्माण किया जा रहा है। जो मुख्य सडक रेडक्रास दुकान के पास जोडने के लिए है, उक्त सीसी सडक बिना बेस के मिट्टी के उपर बनाई जा रही है, उक्त सडक की क्या गुणवत्ता होगी इसी से अंदाजा लगया जा सकता है तथा उक्त सडक कितने दिन चलेगी यह भी सोचनीय विषय है, बताया जाता है कि नगर पालिका मे जो निर्माण कार्य कराये जा रहे है वह व्याप्क स्तर पर कम राशि मे कराने की जानकारी ठेकेदार बताते हैं एवं उपर से नगर पालिका के जिम्मेवारो को कमीशन भी देना पड रहा है, इस लिए गुणवत्ता युक्त कार्य कराना मुश्किल है। यही कारण है कि बनने के बाद निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ जाते है।
उदाहरण के तौर पर कोतवाली से लेकर अजयगढ चौराहा तक 4 करोड से अधिक की राशि की बनाई गई सडक का यह हाल है कि उस पर लोगो का चलना मुश्किल हो रहा है, क्योकि उक्त सडक मे किसी प्रकार का स्लोप नही बनाया गया है, तथा गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है। जब जिला मुख्यायल मे इस प्रकार के काम चल रहें है तो जिले के दूरस्थ अंचल की स्थिती का अंदाजा स्वंय ही लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगो ने निर्माण कार्य की जांच कराने तथा कार्यवाही करने की मांग की है।