प्रदेश

ग्राम पंचायत मानिकपुर में भारी फर्जीवाड़ा सरपंच, सचिव, उपयंत्री नें फर्जी बिल बाउचर लगाकर किया, व्याप्क भ्रष्टाचार

दीपक शर्मा

पन्ना २२ सितम्बर ;अभी तक ;  गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर में व्याप्क स्तर पर फर्जीवाड़ा करते हुए भ्रष्टाचार किया गया है। फर्जी बिल बाउचर लगाकर मनरेगा पंच परमेश्वर विधायक निधी की राशि में भारी हेरफेर करते हुए लगातार भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम पंचायत में आज भी निर्माण कार्य अधुरे पड़े हुए है, लेकिन उन्हे पूर्णतः दिखाकर शासकीय राशि में भारी बंदर बाट किया है।

15 वर्ष से गुनौर जनपद पंचायत में जमें उपयंत्री राज नारायण मिश्रा द्वारा लगातार ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार का खेल खेला है। जहां जहां जिस ग्राम पंचायत मे वह रहें है, उनके द्वारा आधे अधुरे कार्य कराकर करोड़ो की राशि का फर्जीवाड़ा किया गया है। जिले में मटेरियल की जो फर्मे तथा दुकाने नही है, उक्त फर्मो के फर्जी बिल बाउचर लगाकर राशि निकाली गई है। बताया जाता है कि उपयंत्री श्री मिश्रा द्वारा इसी प्रकार का फर्जीवाड़ा लगातार किया जा रहा है। लेकिन राजनैतिक पंहुच के चलते उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। इनके द्वारा फर्जी मूल्यांकन करके ग्राम पंचायत का कार्य शुन्य बताकर राशि आहरित कर ली जाती है। ग्राम पंचायत मानिकपुर में सड़क, नाली, खेल मैदान सहित अन्य कार्यो में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। स्थानीय लोगो ने संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button