प्रदेश

दो ग्राम पंचायतो में पानी को लेकर विवाद, पहाड़ीखेड़ा तथा लुहारहाई ग्राम पंचायत के बीच का मामला

दीपक शर्मा

पन्ना ६ सितम्बर ;अभी तक ;  पन्ना ग्राम पंचायत अन्तर्गत नल जल योजना दो ग्राम पंचायतो के बीच संचालित की जा रही थी। जिसमें ग्राम पंचायत लुहारहाई, पहाड़ीखेड़ा जिसमें फिल्टर प्लांट पहाड़ीखेड़ा मे बनाया गया था तथा जल सप्लाई की जिम्मेवारी भी पहाड़ीखेड़ा को दी गई थी एवं अनुबंध किया गया था कि प्रतिमाह ग्राम पंचायत लोहरहाई ग्राम पंचायत पहाड़ीखेडा को दस हजार की राशि पानी बिल के रूप मे देगें लेकिन कई महिनो से लोहारहाई ग्राम पंचायत द्वारा बिल की राशि नही दी गई। जिसके चलतें पहाड़ीखेड़ा ग्राम पंचायत द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत की पानी सप्लाई बंद कर दी गई, तथा उन्हे अवगत कराया गया कि जबतक राशि जमा नही की जायेगी तब तक पानी देना संभव नही है। जिससे ग्राम पंचायत लोहारहाई के लोग भारी परेशान है।

उन्होने जिला कलेक्टर से पेयजल आपूर्ती कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button