उप पंजीयक कार्यालय मे लोगो को बेहतर सेवाए मिलने से राजस्व लक्ष्य दो माह पूर्व हो गया पूर्ण
दीपक शर्मा
पन्ना १३ फरवरी ;अभी तक; जिला उपपंजीयक कार्यालय मे किसानो तथा आम लोगो को बेहतर सेवाए लगातार मिल रही है। जिससे जिले को दिये गये राजस्व लक्ष्य को उप पंजीयक कार्यालय द्वारा दो माह पूर्व ही पूर्ण कर दिया गया हैं। उप पंजीयक आर पी अहिरवार द्वारा अपने कार्य को लगन एवं मेहनत तथा बेहतर ढंग से करने को लेकर उन्हे लगातार विभाग के वरिष्ट अधिकारीयो एवं जिला प्रशासन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष प्रसश्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा रहा है।
जिले को इस वर्ष शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान राजस्व लक्ष्य 26 करोड 40 लाख निर्धारित किया गया था। उक्त लक्ष्य उन्होने 11 जनवरी 2024 को 27 करोड 25 लाख 76 हजार राजस्व प्राप्त कर पन्ना जिले का नाम रोशन कर दिया है। इसी प्रकार चार करोड 81 लाख 62 हजार स्टांप तथा संपदा लागिन आईडी 1.5 प्रतिशत राशि सात लाख बाईस हजार बचत करके शासन के खजाने मे जमा करा दी गई है। इसके पूर्व के वर्षो मे भी लक्ष्य से अधिक राजस्व शासन के खजाने मे जमा कराने का रिकार्ड उनके नाम दर्ज है। शासन द्वारा समय समय पर सौपे गये कार्यो को भी उप पंजीयक आर पी अहिरवार द्वारा बेहतर ढंग से किया है। कार्यालय मे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगो के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था की गई है। पेयजल सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध कराई जाती है। कोरोना काल के समय भी उप पंजीयक कार्यालय मे बेहतर व्यवस्थाए करते हुए राजस्व लक्ष्य मे उनके प्रयास से कोई कमी नही आई। साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य प्रकार की सुविधाए कार्यालय मे की गई है। रजिस्ट्री का कार्य आन लाईन से हो रहा है जिसमे किसी प्रकार के दलाली या अन्य अव्यवस्थाए होने का कोई सवाल ही पैदा नही होता है।