प्रदेश

पन्ना के पर्यटन को उड़ान’ देने खजुराहो में आईएटीओ ग्रुप से होटल एसोसिएशन करेगा मुलाकात

दीपक शर्मा
पन्ना २ सितम्बर ;अभी तक ;   विंध्य व बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इस क्रम में पन्ना व खजुराहो को टूरिस्ट सर्किट में शामिल करने की बढ़ती मांगों के बीच इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) ने खजुराहो का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया है।
                                      पन्ना के विकास व पर्यटन को चार चांद लगाने के लिए पन्ना का होटल एसोसिएशन मंगलवार को खजुराहो पहुंचकर टीम से मुलाक़ात करके पन्ना में पर्यटन के क्षेत्र में क्या क्या संभावनाएं तलाशी जा सकती है । इस विषय पर सुझाव देंगे। इस एसोसिएशन में प्रमुख रूप से पर्यटन संवर्धन बोर्ड पन्ना के सदस्य मनोज केशरवानी, सत्यम पैलेस के संचालक सतीश पटैरिया, एमआई रिसोर्ट के संचालक नरेश शिवहरे, कुमकुम छाया पैलेस संचालक मंटू तिवारी, एक्यू होटल के संचालक नवरंग दुबे, नृपेंद्र सिंह पन्ना टाइगर रिजर्व रिसोर्ट, सनमत जैन एवर साइन गार्डन आदि शामिल होंगे। पर्यटन संवर्धन बोर्ड के सदस्य मनोज गुप्ता ने बताया कि आईएटीओ की टीम पन्ना और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाओं का आकलन करेगी। अगर पन्ना को टूरिस्ट सर्किट में शामिल किया गया, तो विदेशी पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो सकती है।
                              उल्लेखनीय है कि आईएटीओ, जिसमें देशभर के टूर ऑपरेटर्स शामिल हैं। तैयार किए गए टूरिस्ट सर्किट को विश्वसनीय माना जाता है। वर्तमान में पन्ना इस सर्किट में शामिल नहीं है,बाहरी पर्यटक पर्यटक पन्ना में ठहरते नहीं हैं। यदि पन्ना को इस सर्किट में जोड़ा गया, तो पर्यटकों को पन्ना की विशेषताओं के बारे में बताया जा सकेगा ।आईएटीओ का 39वां कन्वेंशन भोपाल में आयोजित किया गया था जो पहली बार मध्यप्रदेश में हुआ है। इस कन्वेंशन में देशभर के प्रमुख टूर ऑपरेटर्स एकत्र हुए और नई योजनाओं पर चर्चा की। इसके बाद, प्रदेश के तीन स्थानों रीवा, खजुराहो और चंदेरी पर भ्रमण कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button