प्रदेश
नपा परिषद के द्वारा वार्ड नं. 39 में सवा करोड़ रू. के निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जून ;अभी तक; शनिवार को नपा परिषद के द्वारा वार्ड नं. 39 में सवा करोड़ रू. के 6 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। मेघदूत नगर व गांधी नगर में होने वाले इन निर्माण कार्यों में मेघदूत नगर उत्कृष्ट सड़क से 100 फिट वाली रोड़ के मध्य सांवरिया किराना वाली रोड़ के सीसी कार्य, ज्ञानदूत लायब्रेरी से पुलिया तक सीसी रोड़, महाकाल गार्डन में पाथ वे एवं पेवर ब्लॉक का र्का, गांधीनगर में दास बालाजी मंदिर से सिकरवार सर के मकान तक सीसी सी र्का, शारदा विहार से ईट भटटे तक नाला निर्माण कार्य, दास बालाजी मंदिर की बाउण्ड्रीवाल व पाथ वे निर्माण कार्य शामिल है।
इन सभी 6 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन मेघदूत व गांधीनगर दो स्थानों पर हुआ। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री धीरज पाटीदार, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, लॉ कॉलेज के के सचिव पूर्व न्यायाधीश रघुवीरसिंह चुण्डावत, नपा लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार, पूर्व नपा सभापति पुलकित पटवा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में सभापतिगण निलेश जैन, रमेश ग्वाला, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण गोरवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, सुनीता गुजरिया, माया भावसार, नरेन्द्र बंधवार, गरिमा भाटी, अशोक कर्नावट, जनपद सदस्य शिवराजसिंह घटावदा, भाजपा नेता भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, राकेश भावसार, सुभाष गंगवाल, भाजपा जिला मंत्री नरेन्द्र पाटीदार, विजेन्द्रसिंह चुण्डावत सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि शासन की योजनाओं की धनराशि पारदर्शी तरीके से बैंक खाते में आ रही है। पूर्व की सरकारों मंे जो भ्रष्टाचार होता ािा वह समाप्त हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के पक्के मकान मिले है इससे उनका जीवन स्तर उपर उठा है। विरोधी दल केवल वोट लेने के लिये झूठे वादे करते है। जब 15 माह तक उनकी सरकार थी तो महिलाओं, युवाओं, किसानों से उन्होंने कोई वादा नहीं निभाया और पुनः चुनाव आ रहे है तो झूठे वाले करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि गांधी नगर में जो जनसमस्याये है उनका नपा समाधान कर रही है। जब हाउसिंग बोर्ड गांधी नगर की देखरेख करता था तब हमारी सरकार ने ही गांधीनगर आवागमन हेतु मण्डी के सामने होमगार्ड के पास नया रास्ता खुलवाया। मंदसौर नगर एवं उसके आसपास क्षेत्रों में पिछले 15 वर्षों में 1 अरब 18 करोड़ रू. की लागत से नये ब्रिज, पुलियायें बनी है। 4 कि.मी. महू नीमच रोड़ की सेंटर लाईट लगानक का काम हमारी सरकार ने कराया। भारत सरकार प्रदेश सरकार व नपा ने मिलकर विकास के मंदसौर नगर में कई कीर्तिमान रचे है। जिन निर्माण कार्य में भूमिपूजन हुए है वे समय पर शुरू हो यह देखना नपा के अमले की जिम्मेदारी है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि वार्ड पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार पुरी सजगता से वार्ड के विकास में लगी है। मेघदूत नगर गांधी नगर, मंदसौर नगर के वे क्षेत्र है जिनके विकास में नपाा कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस वार्ड की समस्याआंे के समाधान के लिये रमादेवी गुर्जर की परिषद आज एक साथ सवा करोड़ रू. के नये काम शुरू कर रही है। नगर के नागरिकों को नामांतरण के लिये भटकना न पड़े इसके लिये समय पर नामांतरण कर उन्हें बुलाकर नामांतरण पत्र सौंपे जा रहे है। नपाध्यक्ष का निर्देश है कि जो काम होंगे गुणवत्ता से ही होंगे जनता की गाड़ी कमाई के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जायेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने कहा कि वर्तमान नपा परिषद ने विकास की अवधारणाओ को साकार करने की जो पहल की है वह सराहनीय है। भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि विकास के एजेंडे को लेकर काम कर रहे हे। इसका जनता को भी लाभ मिल रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि एक साथ सवा करोड़ रू0 के निर्माण कार्यों के शुरू होने पर मैं वार्डवासियों को बधाई देती हूॅ। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन क्षेत्रीय पार्षद भारती पाटीदार ने दिया। संचालन पुलकित पटवा ने किया। आभार धीरज पाटीदार ने माना।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि शासन की योजनाओं की धनराशि पारदर्शी तरीके से बैंक खाते में आ रही है। पूर्व की सरकारों मंे जो भ्रष्टाचार होता ािा वह समाप्त हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के पक्के मकान मिले है इससे उनका जीवन स्तर उपर उठा है। विरोधी दल केवल वोट लेने के लिये झूठे वादे करते है। जब 15 माह तक उनकी सरकार थी तो महिलाओं, युवाओं, किसानों से उन्होंने कोई वादा नहीं निभाया और पुनः चुनाव आ रहे है तो झूठे वाले करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि गांधी नगर में जो जनसमस्याये है उनका नपा समाधान कर रही है। जब हाउसिंग बोर्ड गांधी नगर की देखरेख करता था तब हमारी सरकार ने ही गांधीनगर आवागमन हेतु मण्डी के सामने होमगार्ड के पास नया रास्ता खुलवाया। मंदसौर नगर एवं उसके आसपास क्षेत्रों में पिछले 15 वर्षों में 1 अरब 18 करोड़ रू. की लागत से नये ब्रिज, पुलियायें बनी है। 4 कि.मी. महू नीमच रोड़ की सेंटर लाईट लगानक का काम हमारी सरकार ने कराया। भारत सरकार प्रदेश सरकार व नपा ने मिलकर विकास के मंदसौर नगर में कई कीर्तिमान रचे है। जिन निर्माण कार्य में भूमिपूजन हुए है वे समय पर शुरू हो यह देखना नपा के अमले की जिम्मेदारी है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि वार्ड पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार पुरी सजगता से वार्ड के विकास में लगी है। मेघदूत नगर गांधी नगर, मंदसौर नगर के वे क्षेत्र है जिनके विकास में नपाा कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस वार्ड की समस्याआंे के समाधान के लिये रमादेवी गुर्जर की परिषद आज एक साथ सवा करोड़ रू. के नये काम शुरू कर रही है। नगर के नागरिकों को नामांतरण के लिये भटकना न पड़े इसके लिये समय पर नामांतरण कर उन्हें बुलाकर नामांतरण पत्र सौंपे जा रहे है। नपाध्यक्ष का निर्देश है कि जो काम होंगे गुणवत्ता से ही होंगे जनता की गाड़ी कमाई के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जायेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने कहा कि वर्तमान नपा परिषद ने विकास की अवधारणाओ को साकार करने की जो पहल की है वह सराहनीय है। भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि विकास के एजेंडे को लेकर काम कर रहे हे। इसका जनता को भी लाभ मिल रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि एक साथ सवा करोड़ रू0 के निर्माण कार्यों के शुरू होने पर मैं वार्डवासियों को बधाई देती हूॅ। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन क्षेत्रीय पार्षद भारती पाटीदार ने दिया। संचालन पुलकित पटवा ने किया। आभार धीरज पाटीदार ने माना।