पत्नी पीड़िता द्धारा कलेक्टर कार्यालय समक्ष आत्मदाह की असफल कोशिश
खंडवा २८ फरवरी ;अभी तक; बुरहानपुर एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया कि 50 वर्षीय जफर निवासी चंद्रकला ने मंगलवार र्को केरोसिन या पेट्रोल अपने ऊपर डाला था। वह ड्राइवरी करता है। इस वजह से खाकी वर्दी पहना है
मंगलवार को पीडित जफर ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।ं बुरहानपुर में मंगलवार र्को जनसुनवाई थी। कलेक्टर कार्यालय के गेट पर खड़े होकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। इस व्यक्ति की ऐसी हरकत देख वहां मौजूद हर कोई सहम गया। आसपास खड़े पुलिस जवान तुरंत उसे पकड़ते और समझाइश देते दिखाई दिए।
े जफर ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में नसीम बानो के साथ शादी की थी। उसका पहला पति और बच्चे जिंदा हैं। उसने झूठ बोलकर मेरे साथ अफेयर किया और फिर शादी कर ली। मेरे पास इसके चार गवाह भी हैं। बाद में वह मेरे घर से सुपड़ा साफ करके चली गई। उसके घर वालों ने मुझ पर दहेज प्रताड़ना का केस लगा दिया। उसके बाद एक बार और यह घर से भाग गई। वह मुझे पैसों के लिए प्रताड़ित करती है। मैं ड्राइवरी करता हूं और यह मेरी दूसरी शादी है।