पांच सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना २१ जून ;अभी तक; अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश भर मे मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर पटवारीयों ने मुख्ममंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। पन्ना जिले के पटवारीयों ने भी काम बंद कर पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा है प्रदेश मे 19 हजार पटवारीयों को उनका हक नही मिल रहा है। जबकी वह लगातार मेहनत कर रहें है। प्रमुख मांगो मे वेतनमान प्रमुख मुद्दा है वर्ष 1998 मे निर्धारित किये गये वेतनमान के अनुसार ही वेतन दी जा रही है। जबकी पटवारीयों को 25 वर्ष नोकरी करते हुए निकल गये है।
इसी प्रकार समयमान वेतनमान का लाभ भी नही दिया जा रहा है। पदोन्नती को लेकर भी पटवारीयों के साथ सौतेला व्यवहार सरकार द्वारा किया जा रहा है। क्योकि हर वर्ग को पदोन्नती का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन पटवारी वर्ग की उपेक्षा की जा रही है। अभी हाल ही में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को पदोन्नती का लाभ दिया गया था। इसी प्रकार विगत 10 वर्षो से पटवारीयों के भत्ते मे भी कोई वृद्धि नही की गई है। इन तमाम मुद्दो को लेकर पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए उल्लेखित बिन्दुओं पर तत्काल विचार करने की मांग की है।