पी.जी. कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का गठन हुआ
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ मार्च ;अभी तक; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार नवीन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का गठन किया गया ।
इस अवसर पर विद्यार्थी अर्पित परमार, प्रिया माली, युक्ता बोराना एवं जया धनगर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत परिसर दूत नियुक्त किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को परिसर दूत के रूप में नवीन मतदाताओं को जागरूक करते हुए सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए । इस अवसर पर डॉ. के.आर. सूर्यवंशी जिला संगठक एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने सम्बोधित स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया ।