प्रदेश
रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 पर छोटे आकार के शेड एवं बेंच का निर्माण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जुलाई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 एवं 2 पर यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए छोटे साइज के कवर शेड का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है जिसे अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाव के लिए शेड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 02 पर इंदौर की ओर 10-10 कवर शेड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक कवर शेड की लंबाई लगभग 3 मीटर होगा। प्रयेक कवर शेड की लंबाई के अनुसार यात्रियों के लिए बैठने के लिए बेंच भी लगाया जाएगा।
रतलाम मंडल अपने सम्माननीय यात्रियों की सुविधा के लिए सदैव तत्पर है तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में प्लेटफार्म क्रमांक 1 एवं 2 पर लिफ्ट का निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय, कवर शेड, प्रसाधन, बुकिंग कार्यालय, सेकंड एंट्री गेट वाहन स्टैंड इत्यादि का निर्माण किया गया है।