प्रदेश

विजयवर्गीय समाज ने किया अ.भा.स्तर पर वृक्षारोपण* 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ जुलाई ;अभी तक; अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के तत्वावधान में दिनांक 14 जुलाई रविवार को अखिल भारतीय स्तर पर स्थानीय इकाइयों के माध्यम से विजयवर्गीय वैश्य समाज द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया है । इसी श्रृंखला में स्थानीय मंदसौर विजयवर्गीय समाज द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया ।
                           इस अवसर पर श्री भगवान दास विजयवर्गीय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  (विजयवर्गीय वैश्य महासभा) ने बताया कि वृक्ष ही हमें जीवन दायिनी शक्ति देते हैं ।इस बार विजयवर्गीय समाज द्वारा श्री महेश जी विजयवर्गीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय स्तर पर वृक्षारोपण कर एक अनोखी पहल कर अन्य समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण जैसे महान कार्य हेतु आगे आने की प्रेरणा दी है ।
                              स्थानीय विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष  सुनील विजयवर्गीय ने कहा कि विजयवर्गीय समाज देश के विकास के हर मुद्दे पर आगे बढ़कर सहयोग करता है । आज हमारे द्वारा जो पौधे लगाए जा रहे हैं उसके लिए ऐसे स्थान का चयन किया गया है जहां हमारी निगरानी में लगाए गए पौधों का पूर्ण पालन पोषण होगा।
                            श्री प्रवेश विजयवर्गीय युवा संयोजक ने कहा कि  पर्यावरण के बचाने के लिए  विजयवर्गीय समाज के प्रत्येक सदस्य को कम से कम एक पौधा रोपित करने का संकल्प लेना चाहिए । पौधारोपण के पश्चात् सभी उपस्थित समाज बंधुओ ने स्वल्पाहार का आनंद लिया तत्पश्चात आभार प्रदर्शन सचिव श्री रामबाबू द्वारा प्रकट किया गया।
                         इस अवसर पर विजयवर्गीय  समाज के संरक्षक श्री बंसीलाल जी ,श्री देवेंद्र कुमार जी, उपाध्यक्ष श्री कन्हैया लाल जी ,कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी मनासा वाले , श्री श्रीमननारायण जी, श्री राजेश जी, श्री ओमप्रकाश जी , श्री वल्लभ दास जी, श्री नरेंद्रजी, बृजेशजी, श्री दीपक जी ,श्री प्रवेश जी तथा मातृशक्ति सर्व श्रीमती  मंजू भगवानदासजी, श्रीमती पार्वती गोपालजी, श्रीमती कल्पना देवेंद्रजी, श्रीमती सरला सुनीलजी ,श्रीमती शैल विनोद जी, श्रीमती करुणा नरेंद्रजी श्रीमती कोमल वल्लभ जी, श्रीमती रानू कन्हैया लालजी, श्रीमती चंदा दीपकजी, श्रीमती संगीता राजेशजी एवं श्रीमती डिंपल प्रवेशजी विजयवर्गीय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button