दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात पुलिस द्वारा सडक किनारे लगाये गये रिफलेक्टर
दीपक शर्मा
पन्ना १६ फरवरी ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क किनारे खड़े पेडों पर ट्री- रिफ्लेक्टर लगाये गये।
सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा बैठक में पाया गया था कि, दिन के अलावा रात में भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। खासकर नेशनल हाईवे -39 डायमंड चौराहे से लेकर मडला घाटी तक का मार्ग संकरा व घुमावदार मोडं होने के कारण आये दिन छोटे हादसे व ट्राफिक जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। ऐसे में सावधानी बरतते हुये थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा जिन स्थलों पर अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं वहां पर रिफ्लेक्टर-टेप, टी रिफ्लेक्टर लगाये गये। इससे गाडियों की रोशनी पड़ते ही चालकों को आभास हो जायगा कि सड़क की चौड़ाई कितनी है। तय सीमा से बाहन जाने पर गाडियों के पलटने का खतरा है। इससे चालक भी सचेत हो जाएगे। और होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।