प्रदेश
एसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ लगाई झाड़ू, उठाया कचरा
मोहम्मद सईद
शहडोल, 18 जनवरी अभीतक। पुलिस अधीक्षक शहडोल के नेतृत्व में शहडोल पुलिस द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता का संदेश देने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने रक्षित केन्द्र शहडोल परिसर में खुद झाड़ू लगाई और कचरे को साफ कर श्रमदान किया।
पुलिस महानिदेशक म.प्र.भोपाल सुधीर सक्सेना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी. सी. सागर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल सुश्री सविता सुहाने के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के नेतृत्व में रक्षित केन्द्र शहडोल परिसर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल में पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। इसके अलावा शहडोल पुलिस कार्यालय भवनों, समस्त थानों एवं चौकियों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। अभियान के दौरान शासकीय कार्यालयों में फाइलों के रिकार्ड एवं थानों के मालखानों में मुद्देमाल, शासकीय सम्पत्ति का व्यवस्थित संधारण भी किया गया।
इस दौरान डी एस पी महिला प्रकोष्ट श्रीमती अंकिता सुल्या, डी एस पी यातायात मुकेश दीक्षित, रक्षित निरीक्षक शहडोल दीपेन्द्र कुशवाह तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त बल उपस्थित रहा।