प्रदेश

बालाजी ग्रुप की प्रार्थना सुनी गौमाता ने, गौमाता की पूजा सेवा करते ही शुरू हुई तेज बारिश

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २५ जुलाई ;अभी तक;  नगर में लम्बे समय से पानी की खेंच से जनसामान्य परेशान थे। जिसको लेकर महावीर फतेह करें सेवा संस्था द्वारा 10 नम्बर नाका स्थित गौशाला में संतों के गौ सेवा की तथा गौमाता से अच्छी बारिश की कामना की। जिस पर गौ सेवा के दौरान ही नगर में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जिसने मंदसौर को तरबतर कर दिया।
गौ पूजन प्रसिद्ध कथा वाचक पं. दशरथ भाईजी ने कहा कि गोसेवा के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हे। बालाजी ग्रुप ने गौसेवा का सुंदर काम किया और भगवान की कृपा हुई। गौसेवा करते ही भगवान ने कामना पूर्ण की और तेज बारिश शुरू हुई।
बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने बताया कि गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। गौमाता की पूजा करने से सभी देवी देवता प्रसन्न हो जाते है। इस कारण बालाजी ग्रुप ने गौमाता की पूजा कर व उन्हें हरे चारे का आहार कराकर अच्छी बारिश की कामना की जिसे गौमाता ने पूरा किया।
गौ पूजन प्रसिद्ध कथा वाचक पं. दशरथ भाईजी, विनोद रूनवाल, नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत, मुकेश राठौर, पूर्व पार्षद सुरेश भावसार जितेन्द्र कहार, गोविन्द कहार, दीपक मराठा, लोकेश ठाकुर,  घनश्यामसिंह तोमर, विक्रम वर्मा, विनोद चौहान, अंकित प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button