प्रदेश
टीकमगढ़ ब्लॉक के मवई स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से प्रसव सेवाएं शुरू
पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 20 मई ;अभी तक; ‘टीकमगढ़ ब्लॉक के मवई स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से प्रसव सेवाएं शुरू हो गयीं,जिसका लाभ गांव की एक गर्भवती महिला चंपा पत्नी अन्नू ने उठाया, उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया!
सीएमएचओ शोभाराम रोशन ने बताया कि मवई स्वास्थ्य केंद्र यह सुविधा देने वाला जिले का 24वां केंद्र होगा ! डॉ रोशन ने बताया कि महिला चिकित्सक डॉ अर्चना की देख रेख में चंपा ने सामान्य प्रसव में बेटी को जन्म दिया!उन्होंने बताया कि इसके अलावा 15अन्य गर्भवती महिलाओं का सामान्य परीक्षण किया गया!
मवई में यह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भवन पिछले दिनों ही बनकर तैयार हुआ है और आज उसमें मेटरनिटी वार्ड का शुभारम्भ किया गया!
डॉ रोशन के मुताबिक चंपा की सुरक्षित और नार्मल डिलीवरी होने से गांव के लोगों ने ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मवई में उक्त सुविधा होने से आस पास के गांव के ग्रामीणों को अब जिला चिकित्सालय नहीं आना पड़ेगा!और वे मवई में ही उस सेवा का लाभ ले सकेंगे!