सामान्‍य प्रेक्षक श्री ठाकुर ने किया एमसीएमसी कक्ष एवं निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 31 अक्टूबर ;अभी तक;  विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने जिला पंचायत स्थित एमसीएमसी कक्ष एवं निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी नोडल डॉ ईश्‍वरलाल चौहान, सहायक नोडल व्‍यय लेखा श्री विजय नरेटी एवं श्री रोनक दुबे, आईटी कम्युनिकेशन श्री वैभव बैरागी उपस्थित थे। सामान्‍य प्रेक्षक श्री ठाकुर ने सभी कर्मचारी जिसकी ड्यूटी पेड न्यूज कार्य में लगी है। समय-समय पर आकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और किसी प्रकार की पैड न्यूज़ / विज्ञापन या बिना प्रमाणीकरण के कोई विज्ञापन चलता है तो उसकी सूचना तुरंत एमसीएमसी समिति को प्रदान करें। टीव्ही पर प्रसारित प्रत्येक खबर/ विज्ञापन पर कड़ी निगरानी रखे। टीवी, पेपर कटिंग, सोशल मीडिया एवं रेडियों निगरानी में लगे कर्मचारियों से चर्चा की।
                                एमसीएमसी नोडल डा. चौहान द्वारा बताया गया कि मीडिया मानीटरिंग और सर्टिफिकेशन कमेटी एम.सी.एम.सी कक्ष जिला पंचायत कार्यालय में 24 घण्टे कार्य कर रहा है। एम.सी.एम.सी कक्ष में 28 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत है। इसमें केबल नेटवर्क सहित 3 टी.व्ही. चैनलों की 24 घण्टे मानीटरिंग की जा रही है। प्रति दिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जा रही है। एम.सी.एम.सी कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भी मानीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों और विज्ञापनों का संकलन एवं अभ्‍यर्थी के सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी भी की जा रही है।
प्रेक्षक ने आईटी कम्‍युनिकेशन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया
                                      सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने ई दक्ष केंद्र मंदसौर में आईटी कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान, पोलिंग स्टेशन एएमएफ, सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग से संबंधित जानकारी ली गई ।