प्रदेश
श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में मनाया गया सतगुरू हरिदासरामजी महाराज का 95वां जन्म महोत्सव
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ मई ;अभी तक; श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने बताया कि श्री प्रेम प्रकाश सम्प्रदाय के चतुर्थ पिठाधिश्वर मर्यादा एवं ज्ञान कि साक्षात प्रतिमूर्ति सदगुरू स्वामी हरिदासराम जी महाराज के 95वें जन्म दिवस के पावन अवसर परपंच दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता व श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के प पाठों का भोग श्रीमती पुष्पा पमनानी ने अपने मुखारविंद से गीताजी के अन्तिम अध्याय एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के अन्तिम अध्याय शान्ति के दोहों का सामूहिक वाचन कर सम्पन्न किया।
आपने स्वामी हरिदासरामजी के जीवन पर आधारित भजन के माध्यम से व्याख्या करते हुए बताया कि स्वामीजी ने अपने जीवन में मर्यादित आचरण का पालन करते हुए श्री प्रेम प्रकाश मण्डल का नाम ऊँचा किया व सतनाम साक्षी व शिवोऽहम् का खूब प्रचार कर मानवता का पाठ पढ़ाया।
इस अवसर पर 95 दीप प्रज्जवलित कर महाआरती की गई तथा सतगुरू स्वामी हरिदासरामजी के जन्मदिवस का बच्चों एवं महिलाओं ने मिलकर केक प्रसाद अर्पित किया। महिला मण्डली ने बधाई गीत गाकर हर्षाेल्लास व उमंग धार्मिक नृत्य के साथ मनाया अपने प्यारे गुरुदेव हरिदासराम महाराज का जन्म महोत्सव मनाया।
समारोह का समापन गादीनशीन सतगुरू स्वामी भगतप्रकाशजी महाराज के मुखारविन्द का ‘‘पल्लव’’ (अरदास) पाकर प्रसाद वितरण किया गया। अन्त में आप संगत का आभार प्रदर्शन श्रीमती पुष्पा पमनानी ने प्रकट ने किया।
पुरूषोत्तम शिवानी