ग्रीष्मकालिन प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर दक्षता प्रशिक्षण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मई ;अभी तक; मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर के सहयोग से एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में चल रहे 28 वे ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो ,वूशु कराते, पेंचिक सिलाट मार्शल आर्ट समर कैंप मैं सहभागीता करने वाले खिलाड़ियों की 29 मई को उत्कृष्ट विद्यालय हॉल मे दक्षता प्रशिक्षण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ के मुख्य अतिथि पत्रकार एवं जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री सुरेश भाटी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के प्राचार्य श्री केसी सोलंकी, विशेष अतिथि डॉक्टर एवं समाजसेवी श्री गौतम जी वक्ता, पत्रकार श्री विजेंद्र जी फाफरिया, शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के अध्यापक श्री चेतन जी गनछेड थे। इस दौरान व्यवस्था प्रभारी श्री विजय जी कोठारी, एसोसिएशन के संयोजक श्री गगन कुरील विशेष रूप से मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता संपन्न करवाने वाले निर्णायक हेड जज श्री सैयद आफताब आलम, सेन्टर रिफेरी श्री यश हीवे कोनर जज श्री सोनु मेघवाल, श्री आदित्य चनाल, श्री धवल कुमावत, सुश्री शीतल राठौर, कृष्णा गड़िया, सुश्री आसमा बी सभी निर्णायक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश भाटी ने कहा कि मंदसौर मार्शल आर्ट परिवार के परिश्रम के कारण मंदसौर में न सिर्फ समर केम्प आयोजित हो रहे है बल्कि पुरे वर्ष मार्शल आर्ट की गतिविधियां भी चल रही हैं, उन्होनें अन्य खेलो के प्रोत्साहन हेतु भी खेल प्रेमियो को आगे आने का आव्हान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महारानी लक्ष्मीबाई उमावि के प्राचार्य श्री केसी सोलंकी ने कहा कि बच्चो को वर्तमान समय में खेलो से जोडना चुनौती है। मार्शल आर्ट गतिविधियो से खेलो के साथ ही बच्चो में आत्मरक्षा की कला विकसित होती है।
चिकित्सक एवं समाजसेवी श्री गौतम वप्ता ने कहा कि मार्शल आर्ट ऐसी कला है जो खेल मैदान के साथ ही जीवन में आवश्यकता पडने पर आत्मरक्षा हेतु भी उपयोगी है। उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चो को शुभकामनाये दी।
पत्रकार श्री विजेन्द्र फाफरिया ने मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजक श्री गगन कुरील की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके प्रयासो से मंदसौर में मार्शल आर्ट नई उंचाईयां प्राप्त की है। इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई उमावि के अध्यापक श्री चेतनदास गन्छेड ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रारंभ मे अतिथियो का स्वागत सैयद आफताब आलम, सुनील हीवे, अशोक माली, कमलेश जी डोसी, शाहिद जी हुसैन, यशवंत सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह रानेरा द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के व्यवस्था प्रभारी श्री विजय कोठारी ने किया एवं आभार मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजक श्री गगन कुरील ने माना।