प्रदेश
उद्यानिकी महाविद्यालय में व्यावसायिक पुष्प उत्पादन पर प्रशिक्षण संपन्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ अक्टूबर ;अभी तक; उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना (नाहेप) के अंतर्गत 10 दिवसीय व्यावसायिक पुष्प उत्पादन प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने बताया कि राजमाता विजयराजे कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण दिनांक 29 सितंबर में 10 अक्टूबर तक महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिया गया । प्रशिक्षण में महाविद्यालय के 90 विद्यार्थी एवं बाहर के 04 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया । 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं के चौदह विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण प्रदान किया । विशेषज्ञों में पुष्प निदेशालय, पुणे के निदेशक डॉक्टर के. वी. प्रसाद, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूर्व संयुक्त निदेशक (शिक्षा) डॉ. सिंधु, डाॅ. मार्केंडय सिंह, डाॅ. कंवरलाल सिंह एवं डाॅ. वाय एस गुप्ता प्रमुख थे ।
प्रशिक्षण के संयोजक डॉक्टर अनुज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में व्यावसायिक पुष्प उत्पादन उन्नत तकनीक, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धित संबंधित उत्पाद जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया । महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. इंद्र सिंह तोमर ने प्रतिभागी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये । इस अवसर पर डॉ. तोमर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वरोजगार अपनाने को प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में डॉ. रूपेश चतुर्वेदी, डॉक्टर रोशन गलानी, डॉक्टर राकेश शर्मा एवं डॉक्टर ज्योति कंवर का उल्लेखनीय योगदान रहा । उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पाण्डेय ने दी ।