प्रदेश
बरसों पुराने राजघाट पर शनि मंदिर के पीछे साफ सफाई अभियान चलाया गया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ जुलाई ;अभी तक; भानपुरा तहसील में निडर युवा सेवा संस्था के आह्वान पर भानपुरा के सामाजिक और आमजन के सहयोग से आज बरसों पुराने राजघाट शनि मंदिर के पीछे काफी गंदगी फैली हुई थी। जिसको आज स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आम जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर जेसीबी की मदद से साफ सफाई की गई।
इस मौके पर ओकर लाल गौड़ ने बताया कि यह पर जगद्गुरु शंकराचार्य के जो पहले गुरु थे जिन्हे यहां प्रति पीठ का भानपुरा पीठ का निर्माण कर स्थापना की उनकी समाधि घाट के ऊपर सामने स्थापित हैं यह घाट होलकर राज्य के समय का ही बना हुआ है। यहां हजारों साल पुरानी मूर्तियां और मंदिर स्थापित है और इस घाट की काफी दुर्दशा खराब हो रही है। यह घाट की दुर्दशा को देखते हुए। यहां पर साफ सफाई अभियान चलाया गया भानपुरा में इस तरह के चार-पांच घाट है। जिनकी कोई भी जानकारी आज की युवा पीढ़ी को नही है और इतिहास को लोग नहीं भूले इस कारण आज हम सभी ने मिलकर यहां पर साफ सफाई अभियान चलाया है, और इस अवसर पर ओकर लाल जी गौड़ सेवानिवृत्त शिक्षक शनि मंदिर के पुजारी मदनलाल जोशी अजय पुरी, कारुलाल पहलवान माली और सुरेंद्र राठौड़ समाज अध्यक्ष मंगल राठौड़, प्रफुल्ल कुमार प्रजापति निडर युवा सेवा संस्थान और महमूद भाई अकु भाई अप्पू गुर्जर जेसीबी वाले और आमजन उपस्थित रहे।