लाभार्थियों के लिए आई राहत राशि में 11.61 लाख रूपये हड़प गया नायब नाजिर

मयंक शर्मा

खंडवा १३ जुलाई ;अभी तक;  जिले की खालवा तहसील के नायब नाजिर भगवान वर्मा के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने  सरकार द्वारा लाभार्थियों को दी जाने वाली राहत राशि सिर्फ कागजों में देना दर्शा कर  वह राशि उसने खुद के और अपने भाई के खाते में ट्रांसफर करवा ली थी। विभागीय जांच में जब वह दोषी पाया गया तो उसे तहसील से हटाकर हरसूद में अटैच किया था।

एसडीओपी वीके बास्कले ने बताया कि खालवा तहसील कार्यालय के तत्कालीन नायब नाजिर (सहायक ग्रेट तीन) भगवान पिता शिवराम वर्मा निवासी नादिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महालेखाकार ग्वालियर ने खालवा तहसील में वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2021 का आडिट किया था। अभिलेखों की जांच में पाया गया था कि भगवान ने लाभार्थियों के फर्जी नाम का उपयोग करते हुए चार बैंक खातों में 28 बार 11 लाख 61 हजार 619 रुपयों का ट्रांजेक्शन किया।