राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सिंगरौली में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर खुशी का किया इजहार

एस पी वर्मा
सिंगरौली ६ अगस्त ;अभी तक;    मोदी सरनेम के मामले में गुजरात सत्र न्यायालय के द्वारा राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिस पर सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा इनकी सजा को रोक लगा दी गई। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने की खुशी में सिंगरौली में कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के अगुवाई में शारदा लाज बैढ़न के सामने चौराहे पर पटाखा फोड़ कर मिठाई खिलाकर कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार किया है। वहीं कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहां की यह विपक्ष की चाल थी विपक्ष राहुल गांधी को फसाने का षड्यंत्र रचा था लेकिन सत्य की जीत हुई है। विपक्षियों की चाल नाकाम रही।
                     इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि कांत सोनी, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ,प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मनोज साह,आईटी सेल के अध्यक्ष रामनिवास तिवारी, जिला महामंत्री केडी सिंह, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष मकसूद रजा ,एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोनिस खान,नगर निगम सचेतक रामगोपाल पाल प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति अनिल वर्मा, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष विद्यापति साह,युवक कांग्रेस के पदाधिकारी सौरभ सिंह रघुवंशी बृजेंद्र शर्मा ,एडवोकेट गंगा साह, एडवोकेट उसैद हसन सिद्दीकी( संगठन प्रभारी)पिछड़ा वर्ग कॉन्ग्रेस ,जिला महामंत्री आरिफ पठान चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप बेस, अरविन्द कुमार दुबे,मोहम्मद सज्जाद, मुकेश श्रीवास्तव, प्रीतेश पाठक,सोनू सेख ,मुर्तजा हुसैन, साहिद् हुसैन, मुन्ना अशफाक हुसैन, इरफान रासिद् ,इकबाल सलमान , साहरूख अमीर अहमद सैफ अली, सालू फुटवालार, मुर्तजा सहबाज, दिलसाद इरसाद सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।