प्रदेश
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंची
देवेश शर्मा
मुरैना 2 मार्च ;अभी तक; र्काग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री हो गई है। वे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जिले की सीमा में पहुंचे। उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी गाड़ी में मौजूद हैं।
राहुल मुरैना के चंबल नदी राजघाट पुल निकल कर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मुरैना पहुंचे।वे यहां एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने सभा स्थल पर पहुंच कर पहिले पार्टी ध्वज की फ्लैग सेरेमनी की।श्री गांधी की यात्रा आज रात 8 बजे यात्रा बानमोर (मुरैना) से होते हुए ग्वालियर के पुरानी छावनी निरावली पॉइंट से शहर में एंट्री करेगी।
उनकी ये यात्रा प्रदेश में 5 दिन रहेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल से राहुल यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि मुरैना में राहुल की सभा शुरू होने से पहले दोपहर 3.30 बजे के बाद हल्की बूंदा बांदी शुरू हो गई।कुछ कार्यकर्ताओं ने बारिश से बचने कुर्सियां को सिर पर रख लियाहै।पानी बंद होते ही श्री गांधी की सभा शुरू करने की घोषणा की गई है।