प्रदेश

अंबाला मंडल में किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  १९ मई ;अभी तक;   पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने उत्‍तर रेलवे अंबाला मंडल के शंभू स्‍टेशन पर किसानों द्वारा लगातार विरोध के कारण प्रभावित हुई है। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-
19, 20 एवं 21 मई, 2024 को डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा वाया जाखल- धूरी-लुधियाना चलेगी।
20 मई, 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया पानीपत- जाखल- धूरी-लुधियाना चलेगी।
21 मई, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस अंबाला-चंडीगढ़-न्‍यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी।
21 मई, 2024 को हापा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12475 जामनगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्‍यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी।
20, 21  एवं 22 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया  लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।
21 एवं 22 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12472 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल-जिंद-पानीपत-नई दिल्‍ली चलेगी।
20 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12476 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा हापा एक्‍सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला चलेगी।
21 मई, 2024 को  श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09098 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल वाया लुधियाना -धूरी- जाखल चलेगी।

Related Articles

Back to top button