डिब्बा जोड़ते समय अचानक रेल इंजन आने से दबकर हुई मौत

मयंक शर्मा

खंडवा १३ अक्टूबर ;अभी तक;  रेल का डिब्बा जोड़ते समय अचानक इंजन पीछे आ गया और कर्मचारी इमरान पिता इदरिस की उसकी चनेट में आने के दर्दनाक मौत हो गयी। घटनास्थल पर ही इमरान ने दम ताड दिया।

मामला खंडवा जिले के 7 किमी दूर ग्राम के अतर रेलवे स्टेशन का है।इस मामले में जीआरपी थाने में मर्ग कायम कर किया गया है। घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है। परिजन ने बताया कि अतर में रेल स्टापेज के समय कर्मचारी इमरान रेल डिब्बे जोड़ने का कार्य कर रहा था। तभी अचानक इंजन पीछे की तरफ आ गया। पीछे से इंजन आने से दबकर  मौत हो गयी।  सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए खंडवा पहुंचाया गया। गुरुवार को परिजनों ने पीएम दौरान आक्रोश जताते हुए रेलवे अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए।

मृतक के परिजन सईद खान ने कहा कि लोको पायलट व गार्ड की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। इन पर कार्रवाई की जाए।वहीं, रेलवे अधिकारियों ने घटना के बाद कोई मदद नहीं की। सईद ने कहा हम निजी वाहन से शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां भी कोई देखने तक नहीं आया।