संयुक्त राज्य निदेशक एन सी आई बी श्री राजेश सुराणा ने “सायबर क्राईम & सिक्योरिटी” विषय पर व्याख्यान दिया

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १९ जुलाई ;अभी तक;  जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं के नोडल अधिकारियों को सड़क सुरक्षा, सायबर क्राईम & सिक्योरिटी, टीबी उन्मूलन आदि विषयों पर प्रशिक्षण जिला शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में दिया गया जिसमें “सायबर क्राईम & सिक्योरिटी” विषय पर राष्ट्रीय अपराध जाॅंच ब्यूरो के संयुक्त राज्य निदेशक श्री राजेश सुराणा द्वारा नोडल अधिकारियों, छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।
                               उपरोक्त प्रशिक्षण में श्री सुराणा द्वारा नोडल अधिकारियों एवं छात्र छात्राओं को सायबर हैकिंग, स्टाकिंग, ग्रुमिंग, सोशल मीडिया फ्राड, फायनेन्शियल फ्राड, सायबर बुलिंग, कस्टमर केयर फ्राड, सेक्सर्टाशन आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही इनसे किस प्रकार बचा जाए, कहां इस संबंध में शिकायत की जाएं का विशेष प्रशिक्षण भी दिया।