आशा कार्यकर्ता द्वारा अवैध वसूली के संबंध में कार्यवाही की मांग
दीपक शर्मा
पन्ना ३ अगस्त ;अभी तक; पन्ना जिले के गुनौर ब्लॉक स्थित लुहारगांव कस्बे में आशा कार्यकर्ता रामबाई प्रजापति द्वारा लंबे समय से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रामबाई प्रजापति गर्भवती महिलाओं से पैसे की मांग करती हैं, जिसमें कभी जरूरी जांच का बहाना, कभी डॉक्टर को पैसे देने का हवाला और कभी ऑफिस में पैसे देने का तर्क शामिल है।
उक्त मामले की शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा एसडीएम तथा तहसीलदार से करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। उनका कहना है कि रामबाई सरकारी योजनाओं के तहत बच्चे के जन्म पर मिलने वाले पैसे दिलाने के नाम पर दो से तीन हजार रुपये तक की वसूली करती हैं। तथा न देने पर लोगो से विवाद करती है। संबंधित अधिकारियों को इस भ्रष्टाचार की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इसके अतिरिक्त, परिवार नियोजन पर काम करने वाली एक महिला, जिनके स्वयं चार बच्चे हैं, इन पर कार्यवाही होना चाहीए। रामबाई को उनके पद से हटाने की मांग की है।