एस.डी.एम द्वारा जप्त किये गये अवैध रेत के डम्फरो को थाना प्रभारी अजयगढ बखत सिंह के इशारे पर छोडा गया
दीपक शर्मा
पन्ना १७ मई ;अभी तक; जहां एक ओर पुलिस अधीक्षक पन्ना एस.साई कृष्ण थोटा द्वारा जिले मे लगातार आम जनता की शिकायतो पर कार्यवाही करते हुए तथा अवैध अपराध रोकने को लेकर पुलिस की छवि को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के कुछ थाना प्रभारीयों द्वारा पुलिस की छवि खराब की जा रही है।
इसी प्रकार का मामला गत दिवस देखने को मिला जब अजयगढ में अवैध रूप से चल रहें खनन माफियाओं के खिलाफ राजस्व की टीम द्वारा बडी कार्यवाही की गई। एसडीएम कुशल सिंह गौतम, तहसीलदार तथा अन्य अमला द्वारा बीरा स्थित रेत खदान में छापामार कार्यवाही करते हुए पांच से अधिक एलएनटी मशीने, जेसीबी मशीने तथा पच्चीस डम्फर जप्त किये गये थें। उक्त सभी वाहनो को एसडीएम द्वारा जप्ती बनाकर अजयगढ थाना पुलिस के सरंक्षण में बीरा पुलिस चौकी मे रखवा दिया गया था। लेकिन प्रशासन की टीम के वहां से हटते ही बीरा चौकी परिषर से खनन माफिया अजयगढ पुलिस से साठ गाठ कर 22 डम्फर उठाकर ले गयें। जिससे प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही उचितहीन हो गई तथा रेत माफियाओं के होसले बुलंद हो गयें।
उक्त कारनामे से एसडीएम अजयगढ कुशल सिंह गौतम की मेहनत पर पानी फिर गया। बताया जाता है कि यह सब थाना प्रभारी अजयगढ बखत सिंह की मिली भगत से हुआ है। जिसकी जन चर्चा चारो ओर हो रही है।
इनका कहना हैः-
हमारे द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई थी, तथा सभी वाहनो को सूचीबद्ध करके पुलिस चौकी बीरा में पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया था, लेकिन पुलिस ने जप्त वाहनो को कैसे भगा दिया गया यह जांच का विषय है, उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ट अधिकारीयो के लिए पत्राचार करेगें।
कुशल सिंह गौतम एसडीएम अजयगढ