अवैध रेत उत्तखनन एवं परिवहन को बंद कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना ९ सितम्बर ;अभी तक ; पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में हो रहे अवैध रेत खनन एवं परिवहन को बंद कराने को लेकर स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम छः सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अजयगढ़ को सौप कर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में समस्त क्षेत्रवासियों ने बताया की अजयगढ़ के ग्राम बीरा, रामनई, भानपुर, जिगनी एवं चंदौरा में शासकीय गौचर भूमि एवं किसानों की निजी भूमि पर जबरन अवैध रेत खनन किया जाता है एवं किसानों को बाहरी गुंडा प्रवृत्ति के लोगो द्वारा डराया धमकाया जाता है जिससे क्षेत्र के लोग एवं गरीब मजदूर किसान भयभीत है।
उक्त ग्रामों में किसानों की भूमि पर एक सैकड़ा से अधिक एलएनटी मशीनें लगा कर किसानों के खेतों को रेत कंपनी द्वारा खनन कर तालाबों में तब्दील कर दिया गया है जिससे पसु हानि एवं लोगो को जनहानि की समस्या सता रही रही। उक्त मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने कार्यवाही की मांग की है।