प्रदेश

रेत के अवैध कारोबार को लेकर पन्ना ब्लाक कांग्रेस कमेटी तथा स्थानीय लोगो ने ग्राम रामनई में पंहुचकर किया प्रदर्शन

दीपक शर्मा

पन्ना २ सितम्बर ;अभी तक ;  जिले की अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत विगत वर्षो से लगातार रेत का अवैध कारोबार बिना विधिवत रूप से स्वीकृत रेत खदानो से किया जा रहा है तथा निजी भूमि में भी व्याप्क स्तर पर प्रतिदिन सैकड़ो ट्रक रेत एलएनटी मशीनो के माध्यम से खोदकर बाहर उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अनेक जिलो मे भेजी जा रही है। यह पूरा कारोबार यूफोरिया मिनरल्स के नाम पर मल्होत्रा ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। अवैध रेत उत्खनन के उक्त कारोबारीयों को जिला प्रशासन खनिज, पुलिस तथा सत्ताधारी दल के नेताओ का संरक्षण प्राप्त है। जिसका नतीजा यह है कि सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ो के राशि राजस्व का नुकसान हो रहा है।

लगातार स्थानीय लोगो द्वारा शिकायते की जा रही थी। लेकिन उसके बावजूद संबंधितो पर कोई कार्यवाही नही की गई है। विगत महिना तत्कालीन एसडीएम कुशल सिंह गौतम द्वारा अवैध रेत कारोबारीयो पर कार्यवाही करते हुए दो दर्जन डम्फर तथा आधा दर्जन जेसीबी एलएनटी मशीने पकड़ी गई थी। लेकिन पुलिस की मिली भगत से उक्त मशीनो को संबंधित रेत माफिया छुडाकर ले गये थें तथा एसडीएम कुशल सिंह गौतम द्वारा उक्त मामले मे संबंधित रेत माफियाओं के खिलाफ 111 करोड़ का जुर्माना करते हुए खनिज विभाग को कार्यवाही करने के लिए भेजा गया था। लेकिन खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। उक्त अवैध रेत के कारोबार को लेकर पन्ना ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय तिवारी तथा अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा अजयगढ तहसील की ग्राम रामनई पंहुचकर स्थानीय लोगो के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया तथा प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौपा है। उक्त ज्ञापन पर स्थानीय तहसीलदार ने तीन दिवस के अन्दर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है। आंगे देखना है क्या कार्यवाही की जाती है। ज्ञात हो कि अजयगढ तहसील के ग्राम भानपुर, बीरा, जिगनी, चंदौरा, रामनई, बरोली, आदि क्षेत्रो में लगातार अवैध रेत का कारोबार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button