प्रदेश

अवैध रेत से भरे सात ट्रैक्टर ट्रॉली अजयगढ पुलिस ने किये जप्त

दीपक शर्मा

पन्ना १४ जनवरी ;अभी तक; पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत केन नदी से रेत चोरी कर बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रॉलियों से धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा है। सूचना और शिकायत पर छुटपुट कार्रवाई होने से रेत की चोरी लगातार जारी है। बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रॉलियों में चोरी की रेत का परिवहन होने से हादसों और वारदात का भी खतरा बताया जा रहा है जैसा कि पिछले दिनों शहडोल ब्यौहारी में पटवारी के साथ हो चुका है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश प्राप्त होने पर अजयगढ़ थाना प्रभारी राम हर्ष सोनकर के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर बीती रात अजयगढ़ के माधवगंज चौराहा से सिंहपुर चौराहा तक घेराबंदी की गई। इस दौरान अवैध रेत से ओवरलोड 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान रेत से भरे कई ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भागने में भी कामयाब हो गए हैं। जप्त किए गए किसी भी ट्रैक्टर ट्रॉली पर नंबर नहीं है। बताया जा रहा है कि बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अगर कोई हादसा होता है या कोई वारदात होती है तो इनकी पहचान करना मुश्किल होता है फिलहाल पुलिस के द्वारा 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button