प्रदेश
जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रोजगार सहायक को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ४ मार्च ;अभी तक; बालाघाट जिले के ग्राम पंचायत अमई से रोजगार सहायक को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने ट्रेस करते हुए 10 हजार रूपये के साथ रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही के पुत्र कृष्णा चौधरी से जीओ टैग करने के बाद तिसरी किस्त के ऐवज में 10 हजार रूपये की रखी थी डिमांड, जिसको लेकर हितग्राही ने लोकायुक्त को शिकायत कि थी। जनपद पंचायत खैरलांजी अतंर्गत ग्राम पंचायत चिखलाबांध में जयचंद बिसेन रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही की है।
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चिखलाबांध में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही दुर्गा प्रसाद चौधरी ग्राम चिखलाबांध निवासी का आवास स्वीकृत सत्र 2020 में हुआ था, जिसके बाद पहली और दूसरी किस्त तो आ गई लेकिन हितग्राही के द्वारा पक्का मकान कार्य अधुरा हैं। जिसके बाद तिसरी किस्त के लिए हितग्राही का पुत्र कृष्णा चौधरी पंचायत के चक्कर काट रहा था वहीं रोजगार सहायक जयचंद बिसेन के द्वारा तिसरी किस्त व जीओ टेग करने के लिए पैसे कि मांग रखी गई। हितग्राही कृष्णा चौधरी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त टीम से की जहां 4 मार्च को जब रोजगार सहायक ग्राम पंचायत अमई में किसी कार्य के लिए पहुंचा था तो हितग्राही कृष्णा चौधरी भी 10 हजार रूपये लेकर पहुंच गया और जैसे ही पैसा रोजगार सहायक के हाथ में दिये वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद रामपायली के रेस्टाहाऊस में लाकर रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही की गई।