प्रदेश
छिंदवाड़ा डिप्टी जीएम एन एच आई रामराव दाढ़े के घर देर शाम सी बी आई ने मारी थी रेड, 14 सदस्यीय टीम लोन रिकवरी एजेंट बनकर पहुंचे थे घर
महेश चांडक
छिंदवाड़ा २५ जुलाई ;अभी तक; शहर के पाठाढाना स्थित वर्धमान रेसीडेंसी निवासी छिंदवाड़ा डिप्टी जीएम एन एच आई रामराव दाढ़े के घर देर शाम सी बी आई की 14 सदस्यीय टीम रेड मारने पहुंची थी
जानकारी मैं सामने आया है जीएम राम राव दाढ़े को श्री जी कंपनी ने ट्रैप करवाया था, न्यायालय से सर्च वारेंट ले कर सीबीआई की टीम पाठाढ़ाना स्थित वर्धमान सिटी के राम राव दाढ़े के मकान पर पंहुची थी 3 घंटों तक चली पूछताछ में आठ लोग थे जिसमे 3 – सीबीआई अधिकारी, 3- बैंक अधिकारी, 2- लोकल पुलिस शामिल थे।
घर में मिला लगभग 1.5 लाख रुपये नगद, लगभग 1 करोड़ का 3 मंजिला बंगले की कीमत, 1- मंगलसूत्र, घरेलू कीमती सामान। मकान में लगी है सागौन की कीमती लकड़ी जिसका भी आंकलन किया गया है।
सूत्रों की मानें तो राम राव दाढ़े, डी. जी.एम. NHAI छिंदवाड़ा को C.B.I. की दूसरी टीम ने देर रात कटनी से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में C.B.I. के अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे थे।