रोटरी की डिस्ट्रिक्ट असेंबली सम्पन्न, आई डोनेशन प्रोजेक्ट हाथ में लेने पर मंदसौर क्लब का हुआ स्वागत
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ जून ;अभी तक; रोटरी मण्डल 3040 की डिस्ट्रिक्ट असेम्बली भोपाल में सम्पन्न हुई। जिसमें मंदसौर से 13 सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में 450 रोटेरियन को संबोधित करते हुए पूर्व रोटरी अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता ने कहा कि बड़े ख्वाब देखे, सपने हमेशा बड़े होना चाहिये। उससे हमें कार्य करने का जुनून मिलता है। सेवा के क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट्स क्लब हाथ में लेवे। सपने को सच करने हेतु निरंतर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। सफलता अवश्य मिलेगी। आपने कहा कि पूरे विश्व में रोटरी के प्रयासों से ही पोलियो का खात्मा हुआ है। विश्व शांति हेतु रोटरी अंतर्राष्ट्रीय कार्य कर रहा है। पर्यावरण पर हमें लगातार फोकस कर कार्य करना है।
विशेष अतिथि रोटे. दिनेश मेहता ने मण्डल 3040 के रोटरी क्लबों के सेवा कार्यों की सराहना की। आपने कहा कि रोटरी सत्र की शुरुआत रक्तदान से करें।
आगामी मण्डलाध्यक्ष रो. अनीष मलिक ने कहा कि इस वर्ष हमें पूरे जोश के साथ कार्य करना है। आपने कहा कि हम साथ चलेंगे तो जीतेंगे। आपने इस वर्ष के 7 फोकस एरिया का भी उल्लेख किया। आपने कहा कि हर एक रोटेरियन एक नये साथी को रोटेरियन बनाये। स्वागत उद्बोधन मण्डलाध्यक्ष रो. रितु ग्रोवर ने दिया।
इस अवसर पर आई डोनेशन प्रोजेक्ट हाथ में लेने पर मंदसौर क्लब के अध्यक्ष पवन पोरवाल व आगामी अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन का स्वागत आगामी मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा व संस्कार कोठारी ने किया
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट चेयरमेन शरद गांधी व अनिल चौधरी ने बताया कि रोटरी क्लब मंदसौर के आगामी अध्यक्ष योग गुरु सुरेन्द्र जैन के नेतृत्व में 13 रोटेरियन साथियों ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। जिसमे दिनेश जैन सीए, दिनेश रांका, प्रवीण उकावत, सुधीर लोढ़ा,शरद गांधी, संजय गोठी, पवन पोरवाल, योगगुरू सुरेन्द्र जैन,अनिल चौधरी, रितेश भगत, भूपेंद्र सोनी, अभय सोमानी, अजय नागोरी ने भाग लिया।