प्रदेश
रोटरी क्लब ने मानसून के प्रारंभ में 40 पौधे रोपे
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ जून ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत मानसून के प्रारंभ में आचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार शास्त्री के सौजन्य से नक्षत्र गार्डन के पास स्थित शांति निकेतन में पौधारोपण किया गया। यहां पर क्लब द्वारा छायादार वृक्ष के 40 पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम झंवर ने कहा कि वर्षाकाल में पौधे लगाने महत्व है इन्हें पानी देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। बारिश में पेड़े-पौधे अपने आप पुष्पित और पल्लवित होंगे। आपने सभी से आव्हान किया कि बरसात के मौसम में पौधे जरूर लगाएं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने पेड़ों से पर्यावरण शुद्ध रहता है तथा पेड़-पौधे अपने आसपास की सुंदरता को भी बढ़ाते है। वर्षाकाल पौधारोपण करने का सबसे उपयुक्त समय है।
इस अवसर पर क्लब क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत, पूर्व अध्यक्ष शरद गांधी, शशीकांत जोशी,अनुज पोरवाल आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव अनिल चौधरी ने माना।