वृक्ष प्राणी मात्र की आजीवन सेवा करते है-श्री दोशी, रोटरी क्लब ने प्रेम कॉलोनी में किया पौधारोपण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ जुलाई ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर के तत्वावधान में प्रेम कॉलोनी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष राकेश दोशी, समाजसेवी मनोहर नाहटा, प्रायोजक पूर्व अध्यक्ष अशोक उकावत थे।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री दोशी ने कहा कि वृक्ष मनुष्य एवं प्राणी मात्र की आजीवन सेवा करते है। अतः हमारा भी कर्तव्य है कि मानव जाति के उत्थान के लिये वृक्षारोपण एवं उनका पालन पोषण करे।
प्रोजेक्ट चेयरमेन श्री गांधी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण आवश्यक है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि रोटरी क्लब मात्र पौधे लगाकर ही इतिश्री नहीं कर रही है बल्कि रोपे गये पौधों को बड़ा करने हेतु जवाबदेही भी निश्चित कर रही है जिससे आने वाले दिनों में सकारात्मक परिणाम मिल सकेंगे।
रोटरी प्रार्थना का वाचन कोषाध्यक्ष रितेश भगत ने किया। इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन, प्रोजेक्ट चेयरमेन शरद गांधी, प्रहलाद काबरा, राधेश्याम झंवर, दिनेश रांका, कनक पंचोली, संजय गोठी, भूपेन्द्र सोनी, पवन जैन, सुरेश जैन, पवन सेठिया, आशीष उकावत, पियुष जैन आदि उपस्थित थे। संचालन क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत ने किया। आभार रोटरी सीईओ दिनेश जैन ने माना।