प्रदेश

फल सब्जी मंडी पर अवैध अतिक्रमणकारीयों ने किया कब्जा, टीन शेड बनें गैरिज, दुकानदार परेशान

दीपक शर्मा

पन्ना २८ जून ;अभी तक; फल एवं सब्जी दुकानदारो के लिए कृषी उपज मंडी पन्ना द्वारा स्थानीय छत्रसाल पार्क के सामने स्थित परेड ग्राउंड पर फल सब्जी मंडी का निर्माण तत्कालीन समिति द्वारा लगभग दो करोड की लागत से किया गया था। जिसमें मंडी के चारो ओर दुकानो का निर्माण परिषर में चार टीन शेडो का निर्माण, चबूतरा बनाये गये थें तथा मंडी का कार्यालय एवं कैन्टीन का भी निर्माण किया गया था जिससे स्थानीय बाहर से आने वाले सब्जी एवं फल विक्रेता सुविधा अनुसार अपनी दुकाने लगाकर विक्री कर सकें।

                             लेकिन वर्तमान समय मे उक्त मंडी परिषर मे स्थानीय कुछ थोक फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा पूरे टीन शेड पर कब्जा कर रखा है तथा टीन शेडो के अन्दर अपने चार पहिया वाहनो का गैरिज बना लिया है। बाहर से ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले दुकानदारो को दुकान लगाने के लिए कोई व्यवस्था नही है। पूरे परिषर मे दबंगता से कब्जा कर रखा है। उधर मंडी कार्यालय द्वारा परिषर के अन्दर बनाया गया, कार्यालय अक्सर बंद देखा जा रहा है, कोई भी कर्मचारी मौजूद नही रहता ताला लगा रहता है तथा दुकानदारो के लिए चाय, पानी की व्यवस्था के लिए बनाये गयें कैन्टीन मे सडक निर्माण के ठेकेदारो द्वारा कब्जा कर रखा है तथा उसके अन्दर सीमेंट एवं अन्य निर्माण सामग्री रखी जा रही है। इस प्रकार से फल सब्जी मंडी अवैध अतिक्रमण तथा अव्यवस्था का शिकार बना हुआ है। स्थानीय दुकानदारो तथा आम लोगो ने जिला कलेक्टर से अवैध अतिक्रण हटाने तथा कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button