प्रदेश

सलेहा कस्वा की सड़को गढ्ढो मे तब्दील, गुनौर विधानसभा के विकास कार्यो की खुल रही पोल

दीपक शर्मा

पन्ना ११ सितम्बर ;अभी तक ;  प्रदेश की भाजपा सरकार तथा भाजपा से निर्वाचित जन प्रतिनिधियों द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि हमारी सरकार द्वारा व्याप्क स्तर पर नीचे से लेकर उपर तक विकास कार्य किये गये है। ग्राम से लेकर शहरो तक सड़को के जाल बिछाये गये है। लेकिन पन्ना जिले मे उक्त विकास कार्य नजर नही आ रहें है। लोग मूल भूत सुविधाओं, पानी, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ, जैसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित है। जो विकास कार्य कराये भी जाते है, वह चन्द्र दिनो में भ्रष्टाचार के चलते नष्ट हो जाते है।

उदाहरण के तौर पर गुनौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कस्वा सलेहा जो विभिन्न राष्ट्रीय राज्य मार्ग तथा मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है, जैसे की पवई से सलेहा, सतना से सलेहा, गुनौर से सलेहा, देवेन्द्र नगर से सलेहा आदि स्थानो से आवागवन है। उक्त कस्वा सलेहा मुख्यालय की सड़को के बुरे हाल है, सड़के गढ्ढो मे तब्दील है एवं आम लोगो को निकलना मुश्किल है। क्षेत्र के सक्रिय विधायक राजेश वर्मा द्वारा लगातार सलेहा क्षेत्र का भ्रमण किया जाता है लेकिन स्थानीय सड़को के सुधार कार्य में कोई पहल नजर नही आ रही है। इसी का नतीजा है कि सलेहा की सड़क गढ्ढो मे तब्दील है। सड़को पर चलना मुश्किल है, विद्यालय आने जाने वाले छात्र छात्राओ तथा आम जनो को इस वर्षात के मौसम में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो ने क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद से झूठे विकास का ढिडौरा पीटने के स्थान पर जमीनी स्तर पर कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि झूठे विकासो की बाते न करें, क्षेत्र में मूल भूत सुविधाए उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करें।

Related Articles

Back to top button