प्रदेश

पन्ना नगर के तीन वार्डों को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल

दीपक शर्मा

पन्ना १५ जुलाई ;अभी तक; नगर पालिका परिषद पन्ना की प्रमुख सडक तथा तीन वार्डो को जोडने वाली सडक पुराना पावर हाउस से रानीबाग तक जाने वाले रास्ते के बुरे हाल है। वंहा पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग से हस्तांतरित करवाने के बाद नगर पालिका द्वारा निर्माण नही कराया गया। यह सडक पुराना पावर हाउस से रानीबाग होते हुए नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली है जो 3 वार्डों को नेशनल हाईवे से जोड़ती है, यह सड़क पहले लोक निर्माण विभाग की थी जिसे नगर पालिका द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी के तहत सड़क निर्माण के लिए हस्तांतरित करवा लिया गया था लेकिन निर्माण नहीं करवाया गया जिससे ना ही इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग करवा पा रहा है और ना ही नगर पालिका द्वारा कोई प्रयास किया जा रहा है, .

जिला मुख्यालय की यह महत्वपूर्ण सड़क पन्ना जिले की सबसे खस्ताहाल सड़कों में एक बताई जा रही है जो हमेशा कीचड़ में तब्दील रहती है, लोगों का यहां से निकलना मुश्किल होता है क्योंकि कोई भी वाहन निकलने पर यह कीचड़ लोगों के ऊपर उछलता है, बरसात में हालत और बदतर हो जाते हैं। यह पूरी सडक गढ्ढो मे तब्दील है, आस पास के क्षेत्र के छात्र छात्राओ तथा आम लोगो को आने जाने मे बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है। वर्षात के समय मे गढ्ढो मे गहरा पानी भरा हुआ है। स्थानीय लोगो ने तत्काल निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button