पन्ना नगर की सड़के गढ्ढो मे तब्दील, भारी कमीशन के चलते सड़को की हालत बदतर
दीपक शर्मा
पन्ना ३ अगस्त ;अभी तक; पन्ना नगर हीरो एवं मंदिरों की नगरी के नाम से जाना जाता है। लेकिन वर्तमान समय मे पन्ना जिले की स्थिती बहुत ही बदतर है। नगर की सड़को में जगह जगह गढ्ढे हो गये है तथा नगर की अधिकांश सड़क पाईप लाईन डालने को लेकर खुदी हुई पड़ी है। लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा है। पूर्व मे बनीं सड़के घटिया एवं गुणवत्ताहीन बनाये जाने से अधिकांश सड़को की हालत खराब है। जगह जगह गढ्ढे होने के कारण दल दल एवं पानी भरा हुआ है।
पन्ना नगर पालिका मे भ्रष्टाचार का आलम चरमसीमा पर है। नगर विकास के लिए आने वाली राशि भ्रष्टाचार की भेंठ चढ़ रही है। अभी विगत वर्ष नगर पालिका द्वारा अजयगढ चौराहे से कोतवाली चौराहे तक चार करोड़ की राशि से निर्माण कार्य कराया गया था। उक्त सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है तथा सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है। क्योकि उक्त सड़क अमानक ढंग से बनाई गई है। चलने मे हिचकोले ले रही है।
इसके अलावा अंदर के अस्पताल रोड, सिविल लाईन रोड़ तथा अन्दर की सड़़के भी गढ्ढे मे तब्दील हो गई है। अभी नगर में पाईप लाईन डाली जा रही है। जिसके लिए नगर के अन्दर अधिकांश सड़के खोद दी गई है। जिससे जगह लगह पानी भर रहा है तथा आम लोगो का निकला मुश्किल हो रहा है। बाहर से आने वाला पर्यटक पन्ना नगर की स्थिती देखकर कहते है कि यहां पर हीरा निकल रहा है लेकिन इस नगर की स्थिती बहुत ही बदतर है।