प्रदेश

अजयगढ़ क्षेत्र में सड़क किनारे छायादार हरे भरे पेंड़ो की हो रही कटाई, वृक्षा रोपण अभीयान बन रहा दिखावा

दीपक शर्मा

पन्ना १२ अगस्त ;अभी तक ;  जहां एक ओर पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा एक पेंड़ मॉ के नाम अभीयान चलाकर लगातार वृक्षा रोपण करने का आवाहन किया जा रहा है तथा प्रतिदिन लाखो वृक्ष लगातार अनेक संस्थाओं द्वारा रोपित कराये जा रहें है। जिसका उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित करना है एवं वृक्षा रोपण अभीयान चलकर प्रदूषण को रोकना है।

वहीं दूसरी ओर अजयगढ क्षेत्र में सड़क मार्ग के दोनो ओर पूर्व से लगें भारी भरकम हरे भरे वृक्षो को काटा जा रहा है। किसके निर्देश तथा आदेश पर उक्त वृक्ष काटे जा रहें है। यह अभी स्पष्ट नही है। लोगो द्वारा बताया गया कि अमरक्षी, कीरतपुर, खोरा से भोंदू की चक्की तक रोड़ कें दोनो किनारे मे लगे वृक्षो को काटाकर ट्रैक्टरो मे भरकर ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगो ने उक्त बृक्षो की अवैध कटाई पर रोक लगाने की मांग की है। बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र धरमपुर थाना एवं खोरा चौकी के अन्तर्गत आता है।

Related Articles

Back to top button